मैं ट्रॉफी जीतकर... थाला धोनी ने सुरेश रैना से जो कहा वो सुनकर आप भी खुश हो जाओगे
41 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने इस सीजन कई बार इशारों ही इशारों में यह बताया है कि आईपीएल 2023 उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन होगा, लेकिन क्या ऐसा ही है? अब इस पर महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है। सुरेश रैना ने जो कहा उसे सुनकर थाला धोनी के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने मीडिया से बातचीत करके यह बताया कि जब आखिरी बार वह एमएस धोनी से मिले तब उन्होंने माही से उनके रिटायरमेंट पर बातचीत की। ऐसे में धोनी ने अपने दोस्त से फ्यूचर प्लान शेयर किये और कहा कि वो ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलेंगे। रैना के बयान से यह साफ है कि माही आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बारे में फिलहाल नहीं सोच रहे हैं और वह आईपीएल 2024 में भी मैदान पर जलवे बिखेरते नज़र आ सकते हैं।
बता दें कि आईपीएल 2023 के एक मुकाबले के दौरान जब माही मैदान पर टॉस करने उतरे थे तब कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से यह कहा था कि क्या यह उनका आखिरी सीजन है? इसके जवाब में भी धोनी ने मॉरिसन को मुस्कुराते हुए रिप्लाई किया... 'आपने यह फैसला किया कि यह मेरा आखिरी आईपीएल सीजन होगा, मैंने नहीं।'
Also Read: IPL T20 Points Table
गौरतलब है कि 41 वर्षीय धोनी आज भी बेहद फिट नज़र आए हैं। आईपीएल 2023 में जहां एक के बाद एक कई युवा खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं, वहीं धोनी ने सीजन की शुरुआती में इंजरी होने के बावजूद टूर्नामेंट का एक भी मैच मिस नहीं किया। धोनी की अगुवाई में एक बार फिर सुपर किंग्स ने खूब धूम मचाई है। CSK अब तक 11 मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्होंने 6 मैचों में जीत हासिल करके कुल 13 अंक प्राप्त कर लिये है। टीम का एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था।