Rohit Sharma के बाद कौन होना चाहिए Team India का अगला ODI कैप्टन? सुनिए क्या बोले Suresh Raina
रोहित शर्मा (Rohit Shamra) के बाद टीम इंडिया का अगला ODI कैप्टन कौन होना चाहिए? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस पर अपनी राय रखी है। दरअसल, MR. IPL का मानना है कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के अगले ODI कैप्टन बनने के काबिल हैं।
सुरेश रैना ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए टीम इंडिया के अगले ODI कैप्टन पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी लगता है कि हार्दिक पांड्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में कैप्टन के तौर पर चमत्कार कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हार्दिक को फिर से टीम इंडिया का कैप्टन बनना चाहिए। हार्दिक के पास कपिल पाजी (कपिल देव) वाला एक्सपीरियंस है। वो बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग सब कुछ करते हैं, वो एक काफी पॉजिटिव इंसान हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हार्दिक खिलाड़ियों के कप्तान हैं, मुझे उनमें माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) की झलक दिखती है। वो मैदान पर जिस तरह से एनर्जी दिखाते हैं, वो मुझे काफी पसंद है।" गौरतलब है कि हार्दिक की इन सभी खूबियों ने ही सुरेश रैना का दिल जीता है।
31 वर्षीय हार्दिक पांड्या फिलहाल टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट के कैप्टन बनने की रेस में नहीं हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने देश के लिए ये जिम्मेदारी कभी नहीं संभावी। हार्दिक ने टीम इंडिया को अब तक 16 टी20 और 3 वनडे मैचों में लीड किया है और उन 19 मुकाबलों में से टीम को 12 में जीत मिली है। हार्दिक की कैप्टेंसी में भारत ने 16 में से 10 टी20 मैच जीते और 5 गंवाए। वहीं उनकी कप्तानी में खेले गए 3 ODI मैचों में से टीम ने 2 जीते।
Also Read: LIVE Cricket Score
इतना ही नहीं, मौजूदा समय में वो IPL में मुंबई इंडियंस की कैप्टेंसी कर रहे हैं, वहीं साल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ बतौर कैप्टन ये टाइटल भी जीता है। ऐसे में ये हो सकता है कि भविष्य में वो एक फिर से टीम इंडिया का कैप्टन बनने के लिए मजबूत दावेदारी पेश करें और ये जिम्मेदारी संभालते नज़र आए।