4 वनडे और टी20 के महान खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में हुए फेल, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

Updated: Thu, Jun 08 2023 15:41 IST
Shahid Afridi (Image Source: Google)

टेस्ट क्रिकेट को रियल क्रिकेट माना जाता है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन चार स्टार खिलाड़ियों के नाम जो अपने करियर में वनडे और टी20 क्रिकेट के हीरो रहे, लेकिन जब बात आई टेस्ट क्रिकेट की तब वह जीरो साबित हुए। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

सुरेश रैना (Suresh Raina)

भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रैना का टेस्ट करियर उनके वनडे और टी20 करियर जितना सफल बिल्कुल भी नहीं रहा।

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने महज 18 टेस्ट मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने सिर्फ 768 रन बनाए। रैना ने एक टेस्ट शतक भी जड़ा, लेकिन इसके बाद वह रेड बॉल क्रिकेट में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी नहीं रख सके यही कारण रहा रैना का टेस्ट करियर समय से पहले ही पूरी तरह खत्म हो गया। इसके अलावा रैना ने भारत के लिए 226 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले।

सुनील नारायण (Sunil Narine)

मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण ने दुनियाभर के बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी में नचाया है। नारायण टी20 और वनडे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं, लेकिन नारायण का टेस्ट क्रिकेट करियर बहुत शानदार बिल्कुल नहीं रहा। नारायण ने वेस्टइंडीज के लिए अपने करियर में सिर्फ 6 टेस्ट मुकाबले खेले जिसके बाद उनका रेड बॉल क्रिकेट का सफर खत्म हो गया। सुनील नारायण ने इंटरनेशनल लेवल पर 65 वनडे और 51 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा वह दुनियाभर में घुमकर टी20 क्रिकेट खेलते हैं।

एरोन फिंच (Aaron Finch)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ एरोन फिंच ने भी हमारी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इसका कारण है फिंच का टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 5 मुकाबले खेलना।

जी हां, फिंच का टेस्ट करियर भी सिर्फ 5 मुकाबलों तक जीवत रहा जिसके दौरान वह सिर्फ 278 रन ही बना सके। इसके अलावा फिंच ने वनडे क्रिकेट में 146 मैच और टी20 क्रिकेट में 103 मैच खेले हैं।

शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi)

पाकिस्तान के दिग्ग्ज खिलाड़ियों में से एक शाहीद अफरीदी भी रियल टेस्ट में फेल हुए। अफरीदी के टेस्ट करियर की बात करें तो रेड बॉल क्रिकेट में अफरीदी अपने देश के लिए सिर्फ 27 मुकाबले ही खेल सके।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

शाहीद अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में 1716 रन और 48 विकेट झटके, हालांकि इसके बाद उनका टेस्ट करियर समाप्त हो गया। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे और 99 टी20 मुकाबले खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें