धमर्शाला वन डे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर,धोनी का भरोसेमंद खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Thu, Oct 13 2016 14:33 IST

13 अक्टूबर,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वन डे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। टीम के अहम खिलाड़ी सुरेश वायरल फीवर के चलते पहले पहले वन डे से बाहर हो गए हैं। 

OMG: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 4 बड़े शर्मनाक रिकॉर्ड

बीसीसीआई ने एक मीडिया रीलिज जारी कर इस बात की पुष्टि की है। बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि ” बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने वायरल बुखार से उभर रहे सुरेश रैना के न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से बाहर होने की पुष्टि की है। ”

PHOTOS: दिनेश कार्तिक की वाइफ की खूबसूरती आपको दिवाना बना देगी, जरूर देखें

29 वर्षीय रैना ने अपना आखिरी वन डे मैच अक्टूबर 2015 मे खेला था। उसके बाद लगातार खराब फॉर्म के चलते वह टीम से बाहर हो गए थे। अब चयनकर्ताओँ ने उन पर दोबारा भरोसा जताया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन वन डे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है। 

हाल ही में हैदराबाद में मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए रणजी मुकाबले में रैना उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा थे। लेकिन दोनों पारियों मे बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। बुखार की शिकायत के बाद मैच बीच में ही छोड़कर उन्हें वापस घर लौटना पड़ा।  

OMG: सबसे फिट विराट कोहली हैं फील्डिंग में फिसड्डी, देखें आंकड़ें

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला वन डे 16 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद 20 अक्टूबर को दिल्ली में दूसरा और 23 अक्टूबर को मोहाली में तीसरा वन डे खेला जाएगा। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें