धोनी के जन्मदिवस पर रोने लगे सुरेश रैना, ऐसी बातें कहकर हुए इमोशनल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

7 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि भारत की टीम धोनी को उनके 37वें जन्मदिवस के मौके पर जीत का तोहफा नहीं दे पाई।

 देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

भले ही भारत की टीम मैच हारी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने धोनी के जन्मदिन पर इमोशनल विश भी किया और साथ ही कहा कि धोनी का उनके करियर में क्या योगदान है उस बारे में बात भी की।

भारत के दिग्गज सुरेश रैना ने अपने सबसे आर्दर्श खिलाड़ी धोनी के लिए ट्विट किया और साथ ही थोड़े इमोशनल भी हुए। रैना ने धोनी को अपना आदर्श मानते हुए लिखा कि आपसे काफी कुछ सीखा।

रैना ने ट्विट में लिखा कि आपके साथ बिताया गया यह पल उनके करियर का सबसे अनमोल पल है। धोनी को उनके 500वें इंटरनेशनल मैच के लिए भी रैना ने बधाई थी।

VIDEO जब अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में धोनी ने जमाया हेलीकॉप्टर शॉट, जीत लिया फैन्स का दिल

आपको बता दें कि रैना का यह ट्विट बेहद ही इमोशनल लिए थे। इसमें धोनी और जीवा रैना के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें