सुरेश रैना की हुई घुटने की सर्जरी, घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन से हुए बाहर

Updated: Sat, Aug 10 2019 12:41 IST
Twitter

एम्सटर्डम, 10 अगस्त | भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुक्रवार को यहां अपने घुटने की सर्जरी कराई जिसके कारण वह घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन से कुछ समय के लिए बाहर रहेंगे। रैना करीब चार से छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। 

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "सुरेश रैना ने घुटने की सर्जरी करा ली है। वह कुछ महीनों से वह अपने घुटने में परेशानी महसूस कर रहे थे। सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और उन्हें इससे उबरने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा।"

बाएं हाथ के 32 वर्षीय बल्लेबाज रैना आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में वनडे मुकाबले में नजर आए थे।

रैना ने अब तक भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम वनडे में 36 विकेट भी दर्ज हैं। वह 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें