MS Dhoni Birthday: थाला के जन्मदिन पर चिन्ना थाला ने शेयर किया स्पेशल VIDEO; 31 सेकेंड में फैंस हुए इमोशनल

Updated: Fri, Jul 07 2023 11:17 IST
Image Source: Google

MS Dhoni Birthday: महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। थाला के खास दिन पर चिन्ना थाला या कहें धोनी के सबसे जिगरी यारों में से एक सुरेश रैना ने अपने भाई जैसे दोस्त को खास अंदाज में विश किया है। जी हां, सुरेश रैना ने माही के जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जो धोनी और रैना के रिश्ते की मजबूती को दर्शाता है। यह वीडियो देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।

सुरेश रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 31 सेकेंड का यह वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने कई सारी तस्वीरें जोड़ी हैं जिसमें धोनी और रैना मैदान पर जीत का जश्न मनाते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी खास है। दरअसल, चिन्ना थाला ने सुशांत सिंह की वन ऑफ द बेस्ट मूवी में से एक छिछोरे का 'वो दिन भी क्या दिन थे' गाना वीडियो के बैकग्राउंड पर डाला है जिस वजह से यह वीडियो देखकर फैंस इमोशनल हो चुके हैं।

चिन्ना थाला ने यह वीडियो शेयर करके लिखा, 'मेरे बड़े भाई महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पिच साझा करने से लेकर अपने सपने साझा करने तक, हमने जो बंधन बनाया है वह अटूट हैं। एक लीडर और दोस्त, दोनों के रूप में आपकी ताकत मेरी मार्गदर्शक रही है। आने वाला वर्ष आपके लिए खुशी, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। चमकते रहो, नेतृत्व करते रहो, और अपना जादू फैलाते रहो।'

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, इसके बाद भारतीय टीम ने घर पर साल 2011 में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप भी धोनी के नेतृत्व में अपने नाम किया। साल 2013, धोनी एक कप्तान के तौर पर चैंपियन ट्रॉफी जीतकर तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने। माही ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, लेकिन थाला ने आईपीएल में खेलना जारी रखा है। आईपीएल 2023 में धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पांचवीं बार यह टाइटल जीता। माही आगामी आईपीएल सीजन में भी सुपर किंग्स की लीडरशिप करते नज़र आ सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें