Sarfaraz Khan को बैटिंग करता देख डर गए थे छोटे भाई मुशीर, VIDEO CALL पर बड़े भाई को बताई गलती

Updated: Fri, Feb 16 2024 11:00 IST
Sarfaraz Khan and Musheer Khan Video Call

Sarfaraz Khan and Musheer Khan Video Call: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने डेब्यू टेस्ट में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की पहली इनिंग (IND vs ENG 3rd Test) में उन्होंने 66 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। इसी बीच सरफराज ने मैदान पर ऐसी हरकत की कि घर पर बैठकर बड़े भाई को बैटिंग करता देख छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को डर लगने लगा था।

जी हां, ऐसा ही हुआ। मुशीर ने सरफराज के डेब्यू के बाद वीडियो कॉल करके बड़े भाई को खूब बधाईयां दी और उन्हें ये भी बताया कि एक समय उन्हें बैटिंग करता देख वो काफी डर गए थे। मुशीर ने बड़े भाई से कहा, 'मैं तो भाई थोड़ा सा डर गया था। वो जब आपका जो रूट की गेंद पर टॉप ऐज लगा था। लेकिन फिर मैंने देखा बॉल पार हो रही थी तो मैंने कहा ये ठीक है अब।'

आपको बता दें कि सरफराज और मुशीर के बीच बेहद प्रेम है। सरफराज बड़े भाई है, लेकिन वो मुशीर को किसी से भी कम नहीं समझते। वो ये तक मानते हैं कि मुशीर उनसे भी बेहतर बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब वो मैदान पर बैटिंग में संघर्ष करते हैं तो वो मुशीर की बैटिंग देखते हैं। ताकि सुधार कर सके। सरफराज का मानना है कि मुशीर और उनकी बैटिंग काफी हद तक एक जैसी है।

ये भी पढ़ें: Sarfaraz  Khan की जर्सी पर भी दिखता है पिता प्रेम... खास वजह से पहनते हैं 97 नंबर की जर्सी

सरफराज ने की हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड की बराबरी

26 वर्षीय सरफराज ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में इंग्लिश टीम के खिलाफ महज 48 गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोक डाली। इस दौरान उन्होंने 90 प्रतिशत गेंदों को अपने बैट से मिडिल किया और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा करके ये कारनामा किया।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इसी के साथ सरफराज भारत के लिए टेस्ट डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में हार्दिक पांड्या के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक ने भी साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए 48 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी। इस लिस्ट में सबसे ऊपर युवराज ऑफ पटियाला (यादवेन्द्रसिंह) हैं जिन्होंने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट डेब्यू में 42 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें