सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, सिर्फ 11 गेंदों में सूर्या ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड!

Updated: Thu, May 01 2025 22:18 IST
Image Source: X

IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) का बल्ला आग उगल रहा है। राजस्थान के खिलाफ जयपुर(Jaipur) में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज तक कोई बल्लेबाज़ नहीं कर सका था। सिर्फ 11 गेंदों में सूर्या ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड(Record) तोड़ दिया और नया इतिहास रच दिया। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस ऐतिहासिक पारी में सूर्या 23 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद लौटे।

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अपने शानदार फॉर्म को लगातार बरकरार रखे हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सूर्यकुमार यादव आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने लगातार 11 पारियों में 25 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था, जिन्होंने 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लगातार 10 बार 25+ स्कोर किया था।

राजस्थान के खिलाफ सूर्या ने सिर्फ 11 गेंदों में 25 रन पूरे कर लिए। उनकी यह पारी पूरी तरह 'सूर्या स्टाइल' में थी। इस सीजन में उनका सबसे कम स्कोर 26 रन का है, जो उन्होंने 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था। इस मैच से पहले वो तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 171.15 रहा है। 

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया और 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। रायन रिकेलटन (61) और रोहित शर्मा (53) ने अर्धशतकीय पारियों के साथ बेहतरीन शुरुआत दी, वहीं अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 23-23 गेंदों में नाबाद 48-48 रन ठोककर रनगति को तेज़ी से बढ़ाया। शुरुआती साझेदारी और आखिरी ओवरों की विस्फोटक बल्लेबाज़ी मुंबई की पारी की सबसे बड़ी खासियत रही।

टीमें इस मैच के लिए
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11:
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारुकी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें