'IND vs PAK मैच को राइवलरी कहना बंद करो', Suryakumar Yadav ने दुनिया के सामने की पाकिस्तान की फज़ीहत; देखें VIDEO
Suryakumar Yadav Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले में बीते रविवार, 21 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की फज़ीहत की और साफ शब्दों में ये कहा कि अब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले को राइवलरी का नाम देना बंद किया जाना चाहिए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, दुबई में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद SKY एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने जहां उन्होंने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अपने दिल की बात कही। यहां उन्होंने सभी पत्रकारों को समझाया कि जब दो टीमें एक बरबरार प्रदर्शन करके एक दूसरे को टक्कर देती हैं तो वहां राइवलरी होती है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में अब ऐसा कुछ नहीं रह गया है। इसी वज़ह से इसे अब राइवलरी नहीं कहा जाना चाहिए।
सूर्यकुमार यादव बोले, "मैं एक चीज बोलना चाहूंगा। मुझे लगता है कि आप लोगों को राइवलरी के ऊपर ये सवाल पूछने बंद कर देने चाहिए। मेरे हिसाब से अगर दो टीमें 15-20 मैच खेल रही हैं और उसमें 7-7 है या कोई टीम 8-7 से आगे चल रही है तो उसे अच्छा क्रिकेट खेलना या राइवलरी बोलते हैं। 13-0, 10-1, मुझे पता नहीं कि क्या आंकड़े हैं, लेकिन अब ये कोई राइवलरी नहीं रह गई है।"
जान लें कि अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 15 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से टीम इंडिया ने 12 जीते, वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैच अपने नाम किए। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि भारतीय कप्तान के मुंह से निकला एक-एक शब्द बिल्कुल सही समझा आता है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर दुबई में हुए मुकाबले की तो वहां टीम इंडिया ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा (39 गेंदों पर 74 रन), शुभमन गिल (28 गेंदों पर 47 रन) और तिलक वर्मा (19 गेंदों पर नाबाद 30 रन) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 18.5 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।