विजडन ने चुनी साल 2022 की बेस्ट T20I XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
T20I team of the year: क्रिकेट की बाइबल कहे जाने वाले विजडन ने साल 2022 की बेस्ट T20 इंटरनेशनल इलेवन टीम का चुनाव किया है। विजडन द्वारा चुनी गई टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। गौर करने वाली बात ये है कि ना तो रोहित शर्मा और ना ही विराट कोहली इस ऑलटाइम इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हो सके हैं। इस टीम में इंग्लैंड और पाकिस्तान से 3-3 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम से एक भी खिलाड़ी साल 2022 की बेस्ट T20I XI में जगह नहीं बना सका है। बतौर ओपनर और कप्तान विजडन ने जोस बटलर का चुनाव किया है। जोस बटलर की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में जीत पाई थी। वहीं जोस बटलर का साथ देने के लिए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है।
नंबर 3 पर टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 पर काबिज सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव के नाम 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 44.0 की औसत और 180.98 के स्ट्राइक रेट से 1408 रन दर्ज हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक भी दर्ज हैं। इस टीम में 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: 'आज विराट कोहली को गर्व होगा', 18 साल की शेफाली वर्मा के मुख से निकले अपशब्द, देखें वीडियो
Wisden T20I team of the year: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), शादाब खान (पाकिस्तान), सैम कर्रन ( इंग्लैंड), आदिल रशीद ( इंग्लैंड), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), भुवनेश्वर कुमार (भारत)।