IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले मुंबई इंडियंस के पहले बल्लेबाज बने
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मंगलवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेली। वह मुंबई की पारी में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
इस पारी के दौरान उन्होंनेम मौजूदा सीजन में 500 रन भी पूरे कर लिए। उनके 12 मैचों में 63.75 की औसत से 510 रन हो गए हैं औऱ इस मुकाबले के बाद वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीन बार एक आईपीएल सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले आईपीएल 2018 और 2023 के सीजन में भी उन्होंने 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2-2 बार यह कारनामा किया था।
ब्रैड हॉग को पछाड़ा
टी-20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सीजन अभी तक खेले गए सभी 12 मुकाबलों में सूर्यकुमार ने 25 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2005 से 2007 के बीच लगातार 11 मैचों में ऐसा किया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।