9 चौके और 4 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की तूफानी पारी से तोड़ा रोहित शर्मा-युवराज सिंह का महारिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 24 2023 11:34 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (23 नवंबर) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में 2 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 208 रन के जवाब में भारत ने 1 गेंद बाकी रहते हुए रोमांचक जीत हासिल की। भारत की जीत मे अहम रोल निभाया कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने, जिन्होंने 42 गेंदों में 9 चौकों औऱ 4 छक्कों को मदद से 80 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच में उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए, आइए जानते हैं।

तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 54वें मैच में वह 13वीं बार यह अवॉर्ड जीते हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है जो 148 मैच में 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 15 बार के साथ विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। 

कप्तानी डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी सूर्यकुमार ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले केएल राहुल ने इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान अपने पहले मैच में 62 रन की पारी खेली थी। 

ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी

सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके 47 पारियों में 100 छक्के पूरे हो गए हैं। उनसे पहले इयोन मोर्गन, विराट कोहली और डेविड मिलर ने ही यह कारनामा किया था।  

युवराज सिंह को छोड़ा पीछे

Also Read: Live Score

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 200 या उससे ज्यादा के सफल रनचेज में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में सूर्यकुमार दूसर नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नाबाद 77 रन बनाए थे। विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें