एबी डीविलियर्स: 2 दिन बाज़ के ना उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं होता

Updated: Wed, Nov 09 2022 12:33 IST
AB de Villiers (Image Source: Google)

AB De Villiers: साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स निस्संदेह क्रिकेट जगत के सबसे चतुर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। खेल के दौरान उन्होंने नए प्रकार के ऐसे-ऐसे शॉट्स का आविष्कार किया जिसका किसी भी किताब में जिक्र तक नहीं है। ऐसे शॉट्स खेलने का केवल क्रिकेटरों ने सपना ही देखा होगा जैसा एबी डीविलियर्स खेला करते थे। मैदान के चारों तरफ उनके शॉट्स खेलने की अद्भुत क्षमता के चलते उन्हें 'मिस्टर 360' के नाम से भी जाना जाता है।

360 डिग्री खिलाड़ी जो मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकता है। एबी डीविलियर्स बहुत ज्यादा खास हैं और वास्तव में कोई भी क्रिकेट में उनके योगदान को कभी नहीं भूला सकता। एबी डीविलियर्स से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो मैदान के चारों ओर अतरंगी शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। स्विंग किंग इरफान पठान की गेंद पर डीविलियर्स जिस तरह से छक्का मारते हैं उसको देखकर हर कोई आवाक रह जाता है।

वहीं इरफान पठान का रिएक्शन भी देखने लायक रहता है। इरफान पठान को यकीन तक नहीं होता कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। यह एक ऐसा शॉट था जिसे खेलने के बारे में कोई बल्लेबाज कभी सोच भी नहीं सकता था। इस वीडियो में एबी डीविलियर्स के बल्ले से निकले तमाम ऐसे शॉट्स हैं जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

यह भी पढ़ें: Roelof Van Der Merwe: साउथ अफ्रीका ने छोड़ा तो, नीदरलैंड से खेलकर SA को बाहर कर दिया

आज के टाइम में लगभग हर टीम में कोई ना कोई ऐसा खिलाड़ी है जिसको 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है। हालांकि, एबी डिविलियर्स द्वारा खेले गए इस शॉट को देखकर हर कोई यही कहेगा कि इस तरह के शॉट सिर्फ और सिर्फ एबी डिविलियर्स ही खेल सकते हैं। बता दें कि एबी डीविलियर्स ने पिछले साल खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। एबी डीविलियर्स को आखिरी बार आईपीएल में चौदहवें सीजन के दौरान खेलते हुए देखा गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें