रनमशीन सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी से तोड़ा धोनी और युवराज सिंह का रिकॉर्ड, बाबर आजम को भी पछाड़ा

Updated: Wed, Nov 02 2022 18:20 IST
Image Source: Twitter

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार (2 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में तूफानी पारी से दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सूर्यकुमार ने 187.50 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके जड़े। 

धोनी-युवी का रिकॉर्ड तोड़ा

इस पारी को मिलाकर सूर्यकुमार यादव के इस वर्ल्ड कप 4 पारियों में 164 रन हो गए हैं। वह एक टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

सूर्यकुमार ने इस मामले में एमएस धोनी और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 154 रन और युवराज ने 2009 में 153 रन बनाए थे। 

बाबर आजम से निकले आगे

एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी को मिलाकर साल 2022 में सूर्यकुमार यादव के 965 रन हो हए हैं। वहीं बाबर ने साल 2021 में इस फॉर्मेट में 939 रन बनाए थे। 

पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

बता दें कि मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर सूर्यकुमार आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले सूर्यकुमार दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें