सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी में विराट कोहली को पछाड़कर बनाए 2 T20I World Record, जिनका टूटना होगा नहीं आसान

Updated: Sat, Sep 27 2025 12:31 IST
Image Source: Twitter

Suryakumar Yadav T20I Captain Record: भारतीय टीम ने शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर ओवर तक पहुंचे एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।  इसके जवाब में श्रीलंका ने  5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए और मुकाबला टाई हुआ। इस जीत के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करते हुए सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी कप्तानी में दसवीं बार भारतीय टीम ने 200 से ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करते हुए जीत हासिल की है और इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (9) को पीछे छोड़ा है। 

एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं, जिनकी कप्तानी में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 200 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बना है। 28 मैच मे 12वीं बार उनकी कप्तानी में 200 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बना है।  कोहली की कप्तानी में 50 मैच में 12 बार ऐसा हुआ था। 

सुपर ओवर में जीत

बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सुपर ओवर जीत के मामले में सूर्यकुमार संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने दूसरी बार सुपर ओवर में जीता है और इस लिस्ट में विराट कोहली औऱ इयोन मोर्गन की बराबरी की। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि मौजूदा एशिया कप में सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने सभी छह मुकाबले जीते हैं। अब भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें