WATCH: तिलक वर्मा के बॉलिंग स्वैग के आगे चूक गए सूर्या, 'बो डाउन' सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल

आईपीएल 2025 की तैयारी में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। मैदान पर पुरानी गलतियों को सुधारने और नई शुरुआत करने का जज़्बा साफ नजर आ रहा है। हाल ही में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी।
मैच में तिलक वर्मा ने गेंदबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव को पवेलियन लौटाया। सूर्या ने तिलक की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में जा पहुंची। विकेट गिरते ही तिलक वर्मा ने अपने खास अंदाज में 'बो डाउन' सेलिब्रेशन किया, जिसे देखकर खुद सूर्या भी हंस पड़े।
यह नजारा मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए मजेदार पल बन गया। एक तरफ तिलक की स्वैग से भरी बॉलिंग ने सबको इम्प्रेस किया, तो दूसरी तरफ सूर्या का का मजेदार रिएक्शन।
VIDEO:
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने सिर्फ 8 अंक जुटाए। लेकिन इस बार कहानी बदलने की तैयारी है।
हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम में नया जोश है। रोहित शर्मा के अनुभव और टीम के बैलेंस स्क्वॉड के साथ मुंबई इंडियंस एक बार फिर खिताब की दौड़ में लौटने की कोशिश में है। प्रैक्टिस सेशन में दिख रही मेहनत और मस्ती का ये मेल इस बात का इशारा है कि टीम इस बार कुछ अलग करने के मूड में है।
अब देखना ये होगा कि 23 मार्च को मुंबई इंडियंस की पहली भिड़ंत किस अंदाज में होती है। लेकिन एक बात तय है, तिलक वर्मा के बॉलिंग स्वैग और सूर्या के हंसी-मजाक से ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम पॉजिटिव दिख रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, सूर्यकुमार यादव।