VIDEO: फाइनल में दिया सूर्यकुमार ने 'धोखा', सिर्फ 3 रन बनाकर फेंक दिया विकेट

Updated: Sat, Jun 29 2024 21:51 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारतीय टीम को सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें थी लेकिन एक बार फिर से नॉकआउट मैच में वो धोखा दे गए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद वो क्रीज़ पर आए और इस दबाव वाली परिस्थिति में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो एक बार फिर से अपना पसंदीदा शॉट खेलते हुए आउट हो गए।

सूर्या का विकेट 5वें ओवर में गिरा जब रबाडा ने उन्हें फंसाने के लिए लेग स्टंप पर धीमी गेंद फेंकी, जिस पर सूर्यकुमार यादव ने गेंद की लाइन में आकर लेग साइड में हवाई शॉट खेल दिया, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ और हेनरिक क्लासेन ने बाउंड्री पर अपनी बाईं तरफ दौड़ते हुए फिसलने से पहले एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया। इस कैच को पकड़ने के बाद उनका जश्न देखने लायक था जबकि सूर्यकुमार यादव के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी।

इस फ्लॉप शो के चलते सूर्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। वहीं, अगर पहली पारी की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की शानदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे इस फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट ने बनाये। उन्होंने 59 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 48 में अर्धशतक जड़ दिया। अक्षर ने 31 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। विराट और अक्षर ने चौथे विकेट के लिए 72 (54) रन जोड़े। इस साझेदारी में अक्षर ज्यादा आक्रामक रहे। शिवम दुबे ने 16 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट केशव महाराज ने लिए। एक-एक विकेट कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और मार्को यानसेन के खाते में गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें