WATCH: अर्शदीप पर भड़के सूर्यकुमार, वायरल हो रहा है टीम बस का वीडियो

Updated: Sat, Dec 16 2023 11:14 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम की निगाहें तीन मैचों की वनडे सीरीज पर हैं। हालांकि, वनडे सीरीज की शुरआत से पहले भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर काफी शोर मचाया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्या टीम बस में तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर गुस्सा कर रहे हैं।

इस वीडियो में सूर्यकुमार को अर्शदीप पर उंगली उठाते और गंभीर मुद्रा में देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर फैंस भी हैरान हैं और वो ये जानने के लिए बेताब हैं कि ये कोई प्रैंक था या वाकई सूर्या ने अर्शदीप पर अपना गुस्सा निकाला। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इससे पहले सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में अपना चौथा शतक बनाकर एक बार फिर से ये बता दिया कि वो इस फॉर्मैट के चैंपियन खिलाड़ी हैं। टीम का नेतृत्व करते हुए, उन्होंने केवल 56 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल थे। उनकी शानदार पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 201/7 का विशाल स्कोर बनाया और अंततः 106 रनों से शानदार जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

Also Read: Live Score

इस मैच में अपने सनसनीखेज शतक के साथ, सूर्यकुमार यादव टी-20 शतकों के एक विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं। गौर करने वाली बात ये है कि तीनों खिलाड़ियों ने टी-20 इंटरनेशनल में चार-चार शतक लगाए हैं, लेकिन जो बात सूर्यकुमार को अलग करती है वो ये है कि उन्होंने केवल 57 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की, जो तीनों में सबसे कम है। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या अपनी इस फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रख पाते हैं या फिर इस फॉर्मैट में उनका वर्ल्ड कप 2023 वाला फॉर्म ही देखने को मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें