Suryakumar Yadav के पास इतिहास रचने का मौका, रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के World Record की कर सकते हैं बराबरी

Updated: Thu, Nov 07 2024 16:48 IST
Suryakumar Yadav

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20I) के बीच शुक्रवार, 8 नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़कर कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

एक सेंचुरी ठोककर कर सकते हैं रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में अब तक टीम इंडिया के लिए 4 सेंचुरी ठोक चुके हैं। अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सेंचुरी और ठोक देते हैं तो ऐसा करके वो रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी (पांच सेंचुरी) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। गौरतलब है कि इस मामले में ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से नंबर-1 पर मौजूदा हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव नंबर-3 पर बने हुए हैं।

सिर्फ 49 रन बनाकर विराट कोहली को पछाड़ देंगे SKY

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सिर्फ 49 रन बनाकर विराट कोहली को पछाड़ने का मौका होगा।

दरअसल, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने टी20 इंटरनेशनल में 14 मैचों में 394 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव इस मामले में 7 मैचों में 346 रन ठोक चुके हैं। अगर वो अब सिर्फ 49 रन और बना लेते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर भारतीय बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल रोहित शर्मा 429 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं विराट कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

केन विलियमसन, क्विंटन डी कॉक और ग्लेन मैक्सवेल को भी पीछे छोड़ना का मौका

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव के पास शाकिब अल हसन (2551 रन), केन विलियमसन (2575 रन), क्विंटन डी कॉक (2584) और ग्लेन मैक्सवेल (2600) जैसे दिग्गजों को पछाड़ने का मौका है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर सूर्यकुमार यादव 57 रन बना लेते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-10 में एंट्री कर लेंगे। मौजूदा समय में SKY 74 टी20 इंटरनेशनल में 2544 रनों के साथ इस लिस्ट में 14वें नंबर पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें