'मुझे खुशी है विराट ने मुझे स्लेज किया', किंग कोहली संग हुए बवाल पर खुलकर बोले सूर्यकुमार यादव

Updated: Tue, May 25 2021 19:04 IST
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कई मौकों पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए देखा गया है। हालांकि, आईपीएल सीजन 13 के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसी घटना घटी थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। विराट कोहली को युवा सूर्यकुमार यादव को स्लेज करते हुए देखा गया था। 

विराट कोहली के स्लेज करने पर सूर्यकुमार यादव ने कुछ बोला तो नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने विराट कोहली को घूरा था। विराट के साथ हुई इस गर्मा-गर्मी पर अब सूर्यकमार यादव ने खुलकर बातचीत की है। मुंबई इंडियंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत करते हुए सूर्यूकुमार यादव ने कहा, 'बात केवल मेरी नहीं है विराट अपने खिलाफ खेलने वाले हर बल्लेबाज के सामने ऐसे ही कठिनाई खड़ी करते हैं।'

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'मुझे खुशी हुई कि विराट कोहली ने मुझे स्लेज किया। इसका मतलब था कि उन्हें पता था कि अगर मैं बैटिंग करता रहता तो मुंबई मैच जीत जाती। मैच के दौरान दोनों का एक दूसरे को घूरना माहौल की गर्मी के वजह से हुआ था। मैं कोहली का सम्मान करते हैं। मैं पिच पर शांत और चुप रहता हूं लेकिन अबू धाबी में वो माहौल के चलते हो गया था।'

बता दें कि इस वाक्ये के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी। फैंस सोशल मीडिया पर जमकर विराट कोहली को उनके एग्रेसिव रवैये के चलते ट्रोल कर रहे थे। हालांकि, मैच के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को साथ-साथ हंसते हुए देखा गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें