कैप्टन सूर्या खास क्लब में हो सकते हैं शामिल, तीसरे टी-20 में बनाने होंगे सिर्फ 60 रन

Updated: Tue, Nov 28 2023 18:11 IST
Image Source: Google

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में धूल चटाने की कगार पर है। पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच भारत जीत चुका है और अब आज यानि 28 नवंबर को तीसरा टी-20 खेला जाना है जो कि गुवाहाटी स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो जैसा होगा क्योंकि अगर मैथ्यू वेड की टीम ये मैच हारी तो वो सीरीज हार जाएंगे ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी करने के लिए पूरा जोर लगा देगी।

पहले दो मैचों की तरह इस मैच में भी फोकस में कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। उनके लिए ये मैच दोहरी खुशी ला सकता है क्योंकि अगर भारत ये मैच जीता तो ना सिर्फ उनकी कप्तानी में ये पहली टी-20 सीरीज जीत होगी बल्कि अगर वो 60 रन बना देंगे तो उनके पास एक खास क्लब में शामिल होने का मौका भी होगा। 

 

सूर्या टी-20 फॉर्मैट में 2000 रन बनाने से सिर्फ 60 रन दूर हैं और अगर वो तीसरे टी-20 मैच में 60 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। सूर्या ने भारत के लिए अबतक कुल 55 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 52 पारियों में 46.19 की औसत से 1940 रन बनाए हैं। ऐसे में वो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने से सिर्फ 60 रन दूर हैं।

Also Read: Live Score

इस समय भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने भारत के लिए 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर रोहित का नाम आता है। रोहित ने 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं। वहीं, केएल राहुल ने 72 मुकाबलों में 2265 रन बनाए हैं और सूर्यकुमार यादव 1940 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं। ऐसे में सूर्या इस खास क्लब में शामिल होने के लिए अपना पूरा जोर लगाते दिखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें