सूर्या का रिकॉर्ड टूटा! Azmatullah Omarzai बने एशिया कप टी20 में सबसे तेज यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज़

Updated: Tue, Sep 09 2025 23:26 IST
Image Source: X

Azmatullah Omarzai Record: एशिया कप 2025 का पहला ही मुकाबला अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई के तूफानी अंदाज से चर्चा में आ गया। अबू धाबी में हांगकांग के खिलाफ इस मैच में उमरजई ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अभी तक किसी अफगान बल्लेबाज़ के नाम नहीं था। उनके साथ सादीकुल्लाह अटल ने भी जिम्मेदारी से खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। दोनों की पारियों ने अफगानिस्तान को शुरुआती झटकों से उबारते हुए बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत अफगानिस्तान ने मंगलवार(9 सितंबर) को हांगकांग के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन बीच के ओवरों में अजमतुल्लाह उमरजई और सादीकुल्लाह अटल ने मैच का पूरा रंग बदल दिया।

अफगानिस्तान का स्कोर जब 26 रन पर दो विकेट था, तब अटल और मोहम्मद नबी ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। नबी ने 26 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली। हालांकि इसके बाद गुलाबदिन नाइब सस्ते में आउट हो गए, लेकिन उमरजई और अटल ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन की विस्फोटक साझेदारी कर दी।

यही साझेदारी पूरे मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट रही। अजमतुल्लाह उमरजई ने महज 21 गेंदों पर 53 रन ठोक डाले, जिसमें दो चौके और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। खास बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और एशिया कप टी20 इतिहास का सबसे तेज पचासा लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (22 गेंद, 2022 में हांगकांग के खिलाफ) के नाम था।

एशिया कप टी20 में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से):

  • 20 गेंद – अज़मतुल्लाह उमरज़ई बनाम हांग-कांग, 2025(आज)
  • 22 गेंद – सूर्यकुमार यादव  बनाम हांग-कांग, 2022
  • 22 गेंद – रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम श्रीलंका, 2022

इतना ही नहीं, उमरजई का यह अर्धशतक अफगानिस्तान क्रिकेट के टी20 इंटरनेशनल इतिहास का भी सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद नबी और गुलबदीन नाइब के पास था जिन्होंने 21-21 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी।

अफगानिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से):

  • 20 गेंद – अज़मतुल्लाह उमरज़ई बनाम हांग-कांग, 2025,(आज)
  • 21 गेंद – मोहम्मद नबी बनाम आयरलैंड, 2017
  • 21 गेंद – गुलबदीन नाइब बनाम भारत, 2024
Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरी ओर, सादीकुल्लाह अटल ने संभलकर खेलते हुए 52 गेंदों पर 73* रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी इस नाबाद पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें