एशिया कप 2025 में Suryakumar Yadav कर सकते हैं धमाका, ये तीन बड़े माइलस्टोन हासिल करने का होगा मौका
Suryakumar Yadav Records: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल 2025 में 717 रन बनाने वाले SKY अब इंटरनेशनल मंच पर भी वही धमाल दोहराने को तैयार हैं। उनके नाम पहले से ही कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्हें तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका मिल सकता है, जिन्हें हासिल करना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होता।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान यूएई के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मुकाबलों से अपनी चुनौती शुरू करेंगे। हाल ही में आईपीएल 2025 में 65 की औसत और 167 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाने वाले SKY अब एशिया कप टी20 में भी रिकॉर्ड बुक पर कब्ज़ा जमाने की तैयारी में हैं।
3000 टी20 रन सबसे तेज़ और सबसे खास अंदाज़ में
सूर्यकुमार यादव अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 83 मैचों की 79 पारियों में 2598 रन बना चुके हैं। उन्हें 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 402 रन चाहिए। इस टूर्नामेंट में अगर उन्हें सात पारियां खेलने का मौका मिला तो SKY यह मुकाम हासिल कर सकते हैं। खास बात यह है कि अब तक कोई बल्लेबाज़ 3000 रन बनाते हुए 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट को बरकरार नहीं रख पाया है। SKY ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल शतक
आपको बता दें, अभी तक रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम टी20 इंटरनेशनल में 5-5 शतक हैं। सूर्यकुमार यादव 4 शतक के साथ उनके ठीक पीछे खड़े हैं। अगर SKY अपनी फॉर्म में दिखे तो इस एशिया कप में वह रोहित और मैक्सवेल की बराबरी कर सकते हैं, बल्कि उन्हें पीछे भी छोड़ सकते हैं।
टी20 में 150 छक्कों के एलीट क्लब में एंट्री
सूर्यकुमार यादव अब तक टी20 इंटरनेशनल में 146 छक्के जमा चुके हैं। यानी उन्हें सिर्फ 4 छक्के और चाहिए इस एलीट क्लब में शामिल होने के लिए। यहां पहले से ही रोहित शर्मा (205), मार्टिन गुप्टिल (173), मुहम्मद वसीम (168) और जोस बटलर (160) मौजूद हैं। SKY की स्टाइल और आक्रामक बल्लेबाज़ी देखकर लगता है कि यह रिकॉर्ड वह टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में ही अपने नाम कर लेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
एशिया कप 2025 सूर्या के लिए सिर्फ कप्तानी की परीक्षा ही नहीं बल्कि रिकॉर्ड तोड़ने और अपनी लेगेसी मजबूत करने का बड़ा मंच साबित हो सकता है। उनकी बल्लेबाज़ी का अंदाज़ ही ऐसा है जो हर रिकॉर्ड को छोटा बना देता है।