WATCH: नेट्स में पहुंचते ही सूर्या ने खेला 'सुपला शॉट', लगता है दिल्ली की खैर नहीं

Updated: Sat, Apr 06 2024 17:33 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के पहले तीन मैच मिस करने के बाद स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिट होकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के साथ जुड़ गए हैं और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ रविवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए भी तैयार हैं।

इस मैच से पहले सूर्या ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो नेट प्रैक्टिस के दौरान अपना पसंदीदा सुपला शॉट खेल रहे हैं। उनका ये शॉट खेलते हुए वीडियो खुद मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव की वापसी से मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी लाइनअप को भी विश्वास मिलेगा। सूर्या पर सभी की निगाहें रहेंगी क्योंकि वो काफी समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं ऐसे में फैंस को 360-डिग्री शॉट्स देखनेक को मिलेंगे या नहीं, ये आने वाले कुछ समय में पता चल जाएगा। अगर सूर्या के पिछले आईपीएल सीज़न की बात करें तो उन्होंने 181.13 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 605 रन बनाए थे।

Also Read: Live Score

वो इस समय नंबर 1 रैंक वाले टी-20 बल्लेबाज भी हैं और उनकी वापसी मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला तोड़ सकती है। फ्रेंचाइजी अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी और फिर 11 अप्रैल 2024 को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। हार्दिक पांड्या की टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या के आने से इस टीम की किस्मत बदलती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें