VIDEO: 11-0 कोई राइवलरी नहीं है, सूर्यकुमार यादव ने विमेंस मैच से पहले भी किया पाकिस्तान को ट्रोल

Updated: Sun, Oct 05 2025 17:29 IST
Image Source: Google

भारतीय पुरुष टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 5 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच से पहले बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब वो पुरानी प्रतिद्वंद्विता नहीं रही, खासकर जब एक टीम बार-बार जीतती रही हो तो दोनों टीमों के बीच किसी भी तरह की राइवलरी नहीं रह जाती।

जियोस्टार को दिए एक इंटरव्यू में सूर्यकुमार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “महिला टीम एक अलग स्तर पर क्रिकेट खेल रही है। अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ फोकस्ड रहकर खेलें, तो मैं पूरी तरह से भरोसा रखता हूं कि वो मिशन 12-0 पूरा कर सकती हैं।”

सूर्यकुमार यादव ने टीम की मौजूदा तैयारी और आत्मविश्वास की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि कप्तान हरमनप्रीत कौर से उनकी बात हुई है और पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “श्रीलंका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद टीम का माहौल काफी सकारात्मक है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुआ ट्रेनिंग कैंप भी काफी उपयोगी रहा है। जब टीम का माहौल अच्छा होता है तो जीत अपने आप मिलती है।”

भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता पर बात करते हुए सूर्यकुमार ने साफ कहा कि मुकाबला तभी कहलाता है जब दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर हो। अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा, “अगर कोई टीम 11 बार जीत चुकी है और दूसरी एक बार भी नहीं, तो उसे मुकाबला नहीं कहा जा सकता। ये एकतरफा कहानी है। पाकिस्तान की टीम हाल के समय में, चाहे वो पुरुष हो या महिला क्रिकेट, भारत से हारती ही रही है। आंकड़ों की बात करें तो अब इसे ‘राइवलरी’ कहना सही नहीं होगा। अगर हमारी महिला टीम अपना ध्यान बनाए रखे तो 12-0 का आंकड़ा दूर नहीं है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

सूर्यकुमार की ये बातें भारत की लगातार बढ़ती क्रिकेट पकड़ को दिखाती हैं, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ। उन्होंने ये भी दोहराया कि भारत की दोनों टीमें पुरुष और महिला, अब पूरी तरह से हावी हो चुकी हैं और पाकिस्तान को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और एक बार फिर भारत-पाक मैच की गर्मी को बढ़ा दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें