IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती के खेलने पर सस्पेंस, फिटनेस टेस्ट में खराब प्रदर्शन बन सकता है कारण

Updated: Mon, Mar 01 2021 18:55 IST
Varun Chakravarthy (Image Source: Google)

लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में खेलना तय नहीं लग रहा है। भारतीय टीम को 12 मार्च से अहमदाबाद में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 29 साल के स्पिनर ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए सेट किए गए नई फिटनेस बैंचमार्क में बेहतर नहीं किया है। नई फिटनेस बैंचमार्क के तहत 8.5 मिनट के अंदर दो किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है या फिर यो यो टेस्ट में 17.1 का स्कोर करना होता है।

इस कारण चक्रवर्ती का आगामी टी-20 सीरीज में खेलना तय नहीं लग रहा है। चक्रवर्ती के पास आस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम में पदार्पण करने का मौका था, लेकिन चोट के कारण वह वहां भी टीम से बाहर हो गए थे।

चक्रवर्ती ने कहा है वो अब भी बीसीसीआई के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "अब तक उन्हें किसी ने कुछ नहीं बताया है।"

चक्रवर्ती पांच महीने में दूसरी बार भारतीय टीम से बाहर होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन चोट के चलते वो टीम से बाहर हो गए।

चक्रवर्ती ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। चोट लगने के बाद चक्रवर्ती को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रखा गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें