Syed Mushtaq Ali Trophy- मैचों के वेन्यू, समय, टीवी चैनल और ऑनलाइन प्लेटफार्म की सारी जानकारी

Updated: Sun, Jan 10 2021 11:34 IST
Pic Credit- Google

भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी की शुरुआत आज यानी 10 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है और पहले दिन टूर्नामेंट में कुल 9 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच परवेज रसूल की कप्तानी वाली जम्मू-कश्मीर और करून नायर की कप्तानी वाली कर्नाटक के बीच खेला जाएगा। 

एक बार नजर डालते है इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी मुख्य जानकारी पर। 

कुल टीम - 38 

इन जगहों पर खेले जाएंगे सभी मैच - बंगलोर, कोलकाता, वडोदरा, इंदौर, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद। 

समय - सभी मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12 बजे तथा शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

टीवी चैनल - स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD 

ऑनलाइन प्लेटफार्म - डिजनी+हॉटस्टार

 

पहले मैच के लिए दोनों टीमें-

जम्मू और कश्मीर: शुभम खजुरिया, अब्दुल समद, अहमद बंदे, हेनान मलिक, क़मरान इक़बाल, परवेज रसूल (कप्तान), राम दयाल, नवाज़ुल मुनियर (विकेट-कीपर), सुरयांस रैना (विकेटकीपर), आमिर अजीज सोफी, आबिद मुश्ताक , अकीब नबी, जियाद माग्रे, उमर नजीर मीर, मुजतबा यूसुफ, शुभम पुंडीर, पुनीत कुमार, उस्मान पंडित

कर्नाटक: करुण नायर (कप्तान), पवन देशपांडे (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रोहम कदम, केवी सिद्धार्थ, केएल श्रीजीथ, बीआर शरथ, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जगदीश सुचित, प्रवीण दुबे, अबीमनी कृष्णा, प्रतीक जैन, वी कौशिक, रोनित मोरे, दर्शन एमबी, मनोज भांडगे, शुभांग हेगड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें