सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: बंगाल ने ओडिशा को नौ विकेट से हराया

Updated: Sun, Jan 10 2021 21:14 IST
Bengal Cricket Team

ईशान पोरेल की शानदार गेंदबाजी और विवेक सिंह की अर्धशतकीय पारी के दम पर बंगाल ने टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की है। बंगाल ने जाधवपुर यूनिवर्सिट कैम्पस में खेले गए ग्रुप बी के मैच में ओडिशा को नौ विकेट से हरा दिया।

देखें स्कोरकार्ड 

ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी की। पोरेल ने चार, आकशदीप और मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए । इनके अलावा शाहबाज अहमद ने एक विकेट लेकर ओडिशा को 113 रनों पर ढेर कर दिया। ओडिशा ने पूरे 20 ओवर खेले।

बंगाल ने विवेक के नाबाद 54 और सुवांकर बल नाबाद 34 के दम पर एक विकेट खोकर 12.2 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। बंगाल ने एक मात्र विकेट श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में खोया जिन्होंने 25 रन बनाए।

विवेक ने 35 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। बल ने 23 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगया।

इससे पहले ओडिशा की तरफ से तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। टीम के सर्वोच्च स्कोरर राजेश धूपर रहे जिन्होंने 37 रन बनाए। अंकित यादव ने 32 रनों का योगदान दिया। आदित्य राउत ने 11 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें