Syed Mushtaq Ali Trophy: हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को चखाया 'हार का स्वाद', महज 15.5 ओवरों में हासिल किया लक्ष्य

Updated: Mon, Jan 11 2021 21:43 IST
Chaitanya Bishnoi (Image Source: Google)

हरियाणा ने सोमवार को बांद्र कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के मैच में आंध्र प्रदेश को छह विकेट से हरा दिया। आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 107 रन बनाए। हरियाणा ने इस लक्ष्य को 15.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आंध्र प्रदेश के ऊपरी क्रम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। श्रीकर भरत ने 23 और प्रशांत कुमार ने 21 रन बनाए। रिकी भुई ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा अंबाती रायडू (13) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। Syed Mushtaq Ali Trophy- Haryana vs Andhra Pradesh Scorecard

हरियाणा के लिए जयंत यादव और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। सुमीत कुमार को एक सफलता मिली।

हरियाणा ने चैतन्य बिश्नोई के नाबाद 42 रन और शिवम चौहान ने 35 रनों के दम पर जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें