Syed Mushtaq Ali Trophy: कर्नाटक ने रेलवे को हराकर टूर्नामेंट में हासिल की तीसरी जीत, इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी

Updated: Sat, Jan 16 2021 21:57 IST
Syed Mushtaq Ali Trophy (Image Source: Google)

अनिरुद्ध जोशी के नाबाद 64 रनों की बदौलत मौजूदा चैम्पियन कर्नाटक ने यहां अलुर के केएससीए 2 ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में रेलवे को रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हरा दिया।

कर्नाटक की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। रेलवे की चार मैचों में दूसरी हार है।

रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए शिवम चौधरी ने 48, प्रथम सिंह ने 41 और हर्ष त्यागी ने नाबाद 33 रन बनाए। Syed Mushtaq Ali Trophy: Karnataka vs Railways Scoreboard

कर्नाटक की ओर से श्रेयस गोपाल और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए।

कर्नाटक ने 153 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से जोशी ने 40 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा देवदत्त पडिकल ने 37 और कप्तान करुण नायर ने 15 रन बनाए।

रेलवे की ओर से प्रदीप पूजार और डी सोनी ने तीन-तीन जबकि शिवेंद्र सिंह ने दो विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें