मुश्ताक अली ट्रॉफी: कर्नाटक के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, उप्र को 10 रनों से मात दी

Updated: Sat, Mar 09 2019 18:12 IST
Twitter

9 मार्च। कर्नाटक ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के ग्रुप-बी मैच में शनिवार को उत्तर प्रदेश को 10 रनों से हरा दिया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर उत्तर प्रदेश को आठ विकेट पर 139 रनों पर रोक दिया। 

उप्र के लिए कप्तान आकाशदीप नाथ ने 46, उपेंद्र यादव ने 42 और प्रियम गर्ग ने 16 रन बनाए। 

कर्नाटक की ओर से वी. कौशिक ने तीन, विनय कुमार और जगदीश सचित ने दो-दो, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले, कर्नाटक ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए रोहन कदम ने 35, मयंक अग्रवाल ने 33, मनोज एस ने 25, कप्तान मनीष पांडे ने 22 और करुण नायर ने 21 रन बनाए।  उत्तर प्रदेश की ओर से अंकित राजपूत, यश दयाल, सौरभ कुमार और अंकित चौधरी ने एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें