मुश्ताक अली ट्रॉफी : विदर्भ 55 पर ढेर, तमिलनाडु की बड़ी जीत

Updated: Sun, Nov 17 2019 19:25 IST
twitter

तिरुवनंतपुरम, 17 नवंबर | तमिलनाडु ने रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें राउंड के ग्रुप-बी मैच में विदर्भ को 113 रन से करारी शिकस्त दी। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाज करते हुए आठ विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया और विदर्भ की टीम इसके जवाब में 14.5 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई।

विदर्भ के लिए तुषार गिल ने 16, शलभ श्रीवास्तव ने 14 और अक्षय वाडकर ने 13 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

तमिलनाडु की ओर से विज शंकर और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने तीन-तीन जबकि टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर और एम मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, तमिलनाडु ने आठ विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से कप्तान दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बाबा अपराजित ने 33, विजय शंकर ने 26 और शाहरूख खान ने 19 रनों का योगदान दिया। विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने तीन और दर्शन नलकांडे तथा अक्षय कार्नेवर ने दो-दो विकेट हासिल किए

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें