बीसीसीआई का ऐलान, 10 जनवरी से शुरू होगा यह टी-20 टूर्नामेंट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 10 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी तक चलेगी। इसके साथ ही भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने रविवार को सभी राज्य इकाइयों को मेल करके इसकी जानकारी दी।
टी20 ट्रॉफी के साथ घरेलू सीजन शुरू करने का निर्णय संघों के सुझावों को ध्यान में रखकर लिया गया। हालांकि टूर्नामेंट के लिए अभी आयोजन स्थलों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इसमें भाग लेने वाली टीम को दो जनवरी को अपने संबंधित जैव सुरक्षित वातावरण में पहुंचना होगा।
शाह ने राज्य इकाइयों को लिखा है, "आपके सुझाव और फीडबैक को देखते हुए 2020-21 घरेलू सीजन में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट आयोजित करने के बारे में फैसला हुआ है। बीसीसीआई अन्य घरेलू टूर्नामेंट के लिए भी बीसीसीआई आपसे आगे फीडबैक और सुझाव लेती रहेगी। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप चरण के बाद उन पर फैसला लिया जाएगा।"