VIDEO: उमरान मलिक ने बरपाया कहर, मिडल स्टंप उखड़कर गिरा दूर

Updated: Tue, Oct 18 2022 16:48 IST
Cricket Image for Syed Mushtaq Ali Trophy Umran Malik Blew Middle Stump Smat (Syed Mushtaq Ali Trophy Umran Malik)

SMAT 2022: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हुए उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से विपक्षी टीम के होश उड़ा दिए हैं। उमरान मलिक लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं जिनका जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास फिलहाल नहीं है।

उमरान मलिक ने पिछले चार मैचों में 6 विकेट झटके हैं और अपनी पेस से काफी प्रभावित किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 14 अक्टूबर को महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में उमरान मलिक की रफ्तार भरी गेंद से मिडल स्टंप उखड़कर दूर जा गिरता है। इस मैच में उमरान मलिक 27 रन देकर 4 विकेट झटकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Umran Malik (@umran_malik_1)

उमरान मलिक ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उमरान मलिक को स्टेंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया था। लेकिन, वीजा में देरी के कारण वो ऑस्ट्रेलिया ना जा सके।

कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि उमरान मलिक को टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्कवॉड में होना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है ऐसे में अगर उमरान मलिक को टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल करती तो फिर वो टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने का माददा रखते थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें