T10 League 2023: ग्‍लेडिएटर्स की जीत में चमके पूरन और कैडमोर, बांग्ला टाइगर्स को 10 विकेट से हराते हुए किया टूर्नामेंट से बाहर

Updated: Fri, Dec 08 2023 21:04 IST
Image Source: Google

टी10 लीग 2023 (T10 League 2023) के एलिमिनेटर में डेक्‍कन ग्‍लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने कप्तान निकोलस पूरन और टॉम कोहलर-कैडमोर की शानदार पारियों की मदद से बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ग्‍लेडिएटर्स का क्वालीफायर 2 में मुकाबला आज ही मॉरिसविले सैम्प आर्मी (Morrisville Samp Army) से होगा। इस मैच को जो जीतेगा वो 9 दिसंबर को फाइनल में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) से भिड़ेगी। एलिमिनेटर में बांग्ला ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रॉबिन उथप्पा की जगह मतिउल्लाह खान को खिलाया। ग्‍लेडिएटर्स ने कैडमोर को खिलाया। 

बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 112 रन का स्कोर बनाया। टीम की की तरफ से सबसे ज्यादा 52(26)* रन की अर्धशतकीय पारी गुलबदीन नईब ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। पथुम निसांका ने 25(15) रन का योगदान दिया। गुलबदीन और निसांका ने 49 (28) रन की साझेदारी निभाई। कप्तान बेनी हॉवेल ने 11(6) रन बनाये। उन्होंने 2 चौके लगाए। हॉवेल और गुलबदीन ने तेजी से 33 (13) रन जोड़े। आंद्रे रसेल और नुवान तुषारा को डेक्‍कन ग्‍लेडिएटर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल हुए। जहूर खान और ट्रेंट बोल्ट ने अपनी झोली में एक-एक विकेट डाला। 

डेक्‍कन ग्‍लेडिएटर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को बिना विकेट खोये 6.4 ओवर में 114 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान पूरन ने बनाये। उन्होंने 25 गेंद में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 70* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कैडमोर ने 16 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 43* रन की पारी खेली। 

डेक्‍कन ग्‍लेडिएटर्स की प्लेइंग इलेवन: निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, फैबियन एलन, इमाद वसीम, डेविड विसे, नुवान तुषारा, ट्रेंट बोल्ट, जहूर खान, मोहम्मद जाहिद, वकार सलामखिल। 

Also Read: Live Score

बांग्ला टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, रॉबिन उथप्पा, रोहन मुस्तफा, टॉम एबेल, डेनियल सैम्स, कार्लोस ब्रैथवेट, बेनी हॉवेल (कप्तान), डोमिनिक ड्रेक्स, गुलबदीन नईब, हैदर अली, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर)। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें