VIDEO: लाइव मैच के दौरान शर्मनाक हरकत, महिला के 'प्राइवेट पार्ट' को किस करते दिखा पुरुष दर्शक

Updated: Mon, Jun 28 2021 10:55 IST
Image Source: Twitter

T20 Blast 2021: क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट में से एक टी-20 ब्लास्ट इन दिनों यूके में खेला जा रहा है। मिडलसेक्स और सरे के बीच लंदन के कैनिंगटन ओवल में खेले गए एक मैच के दौरान पुरुष दर्शक को महिला दर्शक के साथ अभद्रता करते हुए देखा गया जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

लाइव मैच के दौरान कैमरामैन ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों की तरफ कैमरा किया। कैमरे में पुरुष दर्शक को महिला सहभागी के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए देखा गया। नीले रंग की पोशाक पहने महिला उस पुरुष के ठीक सामने से जाकर अपने पीछे बैठे लोगों से बातचीत करने की कोशिश कर रही थी। 

वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि पुरुष दर्शक और महिला दोनों ही एक दूसरे को अच्छे से जानते थे। पुरुष दर्शक के हाथों में शराब थी इसी दौरान वह सभी हदों को पार करते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट पर किस कर देता है। कैमरामैन द्वारा इस घटना को कैपचर कर लिया जाता है लेकिन जैसे ही यह घटना घटती है वैसे ही कैमरामैन वहां से कैमरा हटा लेता है। 

वहीं अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले को सरे की टीम ने 5 विकेट से जीतने में कामयाबी पाई थी। इस मुकाबले को जीतने के साथ सरे की टीम पॉइंट्स टेबल पर 2 महत्वपूर्ण अंक अर्जित कर लिए हैं। ओली पोप ने 35 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं विल जैक्स ने 26 गेंदों पर 47 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें