क्रिस लिन: 0 का बदला 100 से लिया, जड़े 9 छक्के, गेंद को दिन में कराई तारों से बात
Chris Lynn T20 Blast: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन की तूफानी फॉर्म जारी है। टी20 ब्लास्ट में क्रिस लिन ने एक और शतक लगा दिया है। नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए क्रिस लिन ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ महज 57 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली। क्रिस लिन का बल्ला कैसा बोला इस बात का अंदाजा आप उनके छक्कों और चौकों की संख्या से लगा सकते हैं। क्रिस लिन ने 9 छक्के और 8 चौके जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब था।
वहीं क्रिस लिन ने 9 वें ओवर की पांचवी गेंद पर एक ऐसा गगनचुंबी छक्का जड़ा की गेंद दिन में ही आसमान में तारों से बात करने लगी। गेंद काफी ज्यादा उपर थी जो कैमरे में भी एक झलक में आपको नजर आ जाए तो गलिमत समझिए। क्रिस लिन उस वक्त 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
जोश कॉब ने भी लूटा मेला
गेंदबाज ने लेंथ बॉल फेंकी और बल्लेबाज ने एक ही झलक में उसे नाप दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो नॉर्थम्पटनशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उनके सलामी बल्लेबाज बेन करण सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद कप्तान जोश कॉब और क्रिस लिन ने मिलकर विरोधी गेंदबाजों की सुताई कर दी।
कप्तान के साथ की 115 रनों की साझेदारी
लिन और कॉब के बीच 115 रनों की साझेदारी हुई। कॉब ने 30 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं क्रिस लिन शतक बनाकर नाबाद रहे। आपको बता दें कि क्रिस लिन पिछले मैच में जीरो पर आउट हो गए थे। वह डर्बीशायर के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे।
यह भी पढ़ें: IND Vs SA: महिलाओं ने की जमकर मारपीट, टिकट के लिए चले लात-घूसे
94.75 की औसत से बनाए रन
लेकिन अगली ही पारी में उन्होंने कमाल कर दिया। क्रिस लिन टी20 ब्लास्ट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। क्रिस लिन ने टी20 ब्लास्ट की 6 पारियों में 94.75 की औसत से 379 रन बनाए हैं। लिन का स्ट्राइक रेट भी 160 से ज्यादा है। क्रिस लिन के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।