VIDEO: डेविड पेन ने फ्लैट की बालकनी में मारा छक्का, फैन ने पकड़ लिया शानदार कैच

Updated: Mon, Jun 19 2023 10:36 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ग्लूस्टरशायर और केंट के बीच साउथ ग्रुप का एक अहम मैच खेला गया जिसमें केंट की टीम ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लूस्टरशायर की टीम 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और जवाब में केंट ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस मैच में वैसे तो दोनों टीमों की तरफ से कई चौके-छक्के देखने को मिले लेकिन ग्लूस्टरशायर के बल्लेबाज डेविड पेन ने इतना लंबा छक्का मारा कि गेंद सामने बने फ्लैट की बालकनी में पहुंच गई। पेन के बल्ले से निकला ये छक्का इतना ताकतवर था कि अगर बालकनी में खड़े व्यक्ति ने इस गेंद को ना पकड़ा होता तो गेंद उसके साथ बैठी महिला पार्टनर को लग सकती थी।

पेन के बल्ले से निकला ये शानदार छक्का ग्लूस्टरशायर की पारी के आखिरी यानि 20वें ओवर में देखने को मिला जब केंट के गेंदबाज ग्रांट स्टीवर्ट गेंदबाजी कर रहे थे। पेन ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा जबकि अगली गेंद उन्हें बिल्कुल स्लॉट में मिली और उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से लंबे छक्के के लिए भेज दिया। ये छक्का काफी लंबा था और गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद सीधा पास में बने फ्लैट की बालकनी में पहुंच गई।

Also Read: Live Scorecard

इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बालकनी में एक पुरुष फैन इस गेंद को कैच कर लेता है जबकि उसके साथ बैठी महिला फैन बचती नजर आई। अगर इस महिला का पार्टनर इस कैच को ना पकड़ पाता तो गेंद सीधा महिला के जा लगती। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ये छक्का मारने के बाद अगली ही गेंद पर पेन आउट भी हो गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें