PAK के T20 WC से बाहर हो जानें के बाद बाबर पर भड़का यह क्रिकेटर, कहा- शाहीन की कप्तानी का करना चाहिए था समर्थन

Updated: Sat, Jun 15 2024 19:25 IST
Image Source: Google

खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। इस वजह से उनके फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स टीम और खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे है। इस लिस्ट में अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम भी जुड़ गया है। अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को कप्तानी से रिप्लेस करते हुए खुद कप्तान बनने वाले बाबर आजम (Babar Azam) की आलोचना की। आपको बता दे कि शाहीन शाहिद अफरीदी के दामाद है। 

शाहिद ने कहा कि, "अगर शाहीन की कप्तानी पर फैसला हो चुका था और आपने [पीसीबी] ने कहा था कि वह [टी20] वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहेंगे, तो मुझे लगता है कि बाबर [आजम] को वहां शाहीन का समर्थन करना चाहिए था और कहना चाहिए था कि 'नहीं,' अगर आपने उन्हें (शाहीन) कप्तान बनाया है तो हम उनकी कप्तानी में खेलने को तैयार हैं क्योंकि शाहीन लंबे समय से मेरे साथ खेल रहे हैं। अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है और चयन समिति ने उन्हें कप्तान बनाया है, तो हां मैं उनका समर्थन करूंगा और उनकी कप्तानी में खेलूंगा। बाबर को यही रुख अपनाना चाहिए था। बाबर का सम्मान बहुत बढ़ जाता कि उन्होंने एक अद्भुत फैसला लेकर एक मिसाल कायम की है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "लेकिन यह पूरी तरह से बाबर की गलती नहीं थी क्योंकि कुछ दोष चयन समिति का भी है क्योंकि कुछ चयनकर्ताओं ने रिकॉर्ड पर कहा था कि बाबर को कप्तानी करना नहीं आता है।" पाकिस्तान अपने पहले दो मुकाबलों में मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। हालांकि उन्होंने कनाडा के खिलाफ जीत मिली थी। 

Also Read: Live Score

एक उम्मीद थी कि कल अगर आयरलैंड USA को मैच हरा देता। इसके बाद पाकिस्तान आयरलैंड को मात दे देता तो बेहतर नेट रनरेट के हिसाब से सुपर 8 में पहुंच जाता। हालांकि कल का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और USA 2 जीत के साथ सुपर 8 में पहुंच गया। रद्द हुए मैच से उन्हें एक पॉइंट मिला और उनके 5 पॉइंट हो गए। इंडिया पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुका हैं। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद, पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में रविवार, 16 जून को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में आयरलैंड का सामना करेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें