T20 WC 2024: हेड कोच द्रविड़ को लेकर हर्षा भोगले ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- उनका जाना हैरानी की बात नहीं....

Updated: Tue, Jun 04 2024 18:58 IST
T20 WC 2024: हेड कोच द्रविड़ को लेकर हर्षा भोगले ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- उनका जाना हैरानी की (Image Source: Google)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी हैं और इस मेगा इवेंट के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इससे पहले ही नए कोच की तलाश जारी है। वहीं राहुल ने भी कंफर्म कर दिया है कि वो वर्ल्ड कप 2024 के बाद हेड कोच नहीं होंगे। क्या राहुल के जानें से टीम इंडिया को परेशानी होगी। इस पर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि द्रविड़ के टीम इंडिया छोड़ना कोई हैरानी की बात नहीं है। 

हर्षा ने कहा कि, "कोई हैरानी नहीं। मुझे लगता है कि यह एक ओपन सीक्रेट था जिसे वह पिछले वर्ल्ड कप के बाद खत्म (हेड कोच की भूमिका) करना चाहते थे। हाँ। लेकिन वे एक निश्चित कंसिस्टेंसी चाहते थे। वे सही व्यक्ति को चुनने के लिए थोड़ा और समय चाहते थे। तो राहुल द्रविड़ यहां तक ​​काम करने को तैयार हो गए। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह आगे नहीं बढ़ेंगे। उस समय, आइडियल राहुल की जगह शायद वीवीएस लक्ष्मण सकते थे। हाँ। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह यह नौकरी स्वीकार कर सकते है क्योंकि उनका एक युवा परिवार भी बड़ा हो रहा है।''

उन्होंने आगे कहा कि, "समय-समय पर, आप किसी को कोच के रूप में भेज सकते हैं, लेकिन एक व्यक्ति के लिए भारत का फुल टाइम कोच बनना बहुत, बहुत मुश्किल है। लगातार प्रारूपों की जगलिंग, खिलाड़ियों की जगलिंग, आसान नहीं है। तो, इससे मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होता। और मेरा मतलब है, हम जानते हैं, हम सभी राहुल को जानते हैं, हममें से कुछ दूसरों की तुलना में बेहतर हैं। वह अलग है, उसे अलग कपड़े से काटा गया है। इसलिए, उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और वे कहते हैं, मैंने अपना काम कर दिया है।"

Also Read: Live Score

टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है। टीम इंडिया की बात की जाए तो वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद उनका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें