T20 WC 2024: अफरीदी के खिलाफ कप्तान रोहित ने दिखाई अपनी क्लास, फ्लिक करते हुए जड़ा शानदार छक्का, देखें Video

Updated: Sun, Jun 09 2024 21:20 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 19वें मैच में भारतीय कप्तान विराट रोहित शर्मा ने पारी का पहला ओवर करने आये शाहीन अफरीदी की गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से यह मैच 8:50 से शुरू हुआ। 

पारी का पहला ओवर करने आये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अफरीदी ने तीसरी गेंद फुल और पैड की ओर डाली। रोहित ने इस गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का मार दिया। इस ओवर में 2 0 6 0 0 0 सहित 8 रन बनाये। इसके बाद बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी। बारिश की वजह से यह मैच 8:50 से शुरू हुआ था। बारिश के कारण जब मैच रुका तब कप्तान रोहित शर्मा 6 गेंद में एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ नॉन स्ट्राइक पर खड़े विराट को गेंद खेलना बाकी है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टॉस के समय भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि, "पहले गेंदबाजी भी करते. हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि परिस्थितियाँ कैसी हैं और एक अच्छा स्कोर क्या है, इसका अंदाज़ा लगाना होगा। उन गेम्स से हमें यहां की परिस्थितियों का आकलन करने में मदद मिली है। हमने इस बारे में बात की है कि अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है और फिर हमारे पास डिफेंड के लिए गेंदबाजी यूनिट है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें