T20 WC 2024: PAK फील्डिंग की फिर हुई फजीहत, कैच लेने के चक्कर में आपस में भिड़े अफरीदी और उस्मान, देखें Video
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 36वें मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi) और उस्मान खान (Usman Khan) आयरलैंड के खिलाफ एक कैच लेने के चक्कर में आपस में भिड़ और जमीन गिर पड़े। हालांकि अफरीदी ने कैच नहीं छोड़ा। इस मैच में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 9 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी।
पारी का 14वां ओवर करने आये इमाद ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप की ओर फुल डाली। मार्क अडायर ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी। वहीं शाहीन लॉन्ग ऑन से और उस्मान खान मिडविकेट से कैच दौड़ने के लिए आये। दोनों फील्डरों के बीच कोई कम्युनिकेशन नहीं था। अफरीदी ने कैच पकड़ लिया और उस्मान उनसे जाकर भिड़ गए और जमीन पर गिर गए। हालांकि अफरीदी ने कैच नहीं छोड़ा। अच्छी बात ये रही कि दोनों में से किसी को गंभीर चोट नहीं आयी। पाकिस्तान फील्डिंग में ऐसी हरकते करता रहता है। अडायर 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए।
इस मैच में आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाये। उन्होंने 19 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। जोशुआ लिटिल ने 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन* का योगदान दिया। अफरीदी और इमाद वसीम ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट मोहम्मद आमिर ने चटकाए। एक विकेट हारिस रउफ को मिला।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी।
Also Read: Live Score
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।