T20 WC 2024: इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रोहित का नाम लेते हुए बाबर की लीडरशिप पर खड़े किये सवाल

Updated: Mon, Jul 01 2024 20:49 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का खिताब जीता था। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और अब इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम भी शामिल हो गया है। अफरीदी ने रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की लीडरशिप पर सवाल खड़े कर दिए है। 

अफरीदी ने कहा कि, "एक लीडर की भूमिका हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होती है। लीडर की बॉडी लैंग्वेज टीम की बॉडी लैंग्वेज बन जाती है। लीडर को एक उदाहरण स्थापित करना होगा। उदाहरण के तौर पर रोहित शर्मा को ही ले लीजिए। अब, उनके (रोहित के) गेम और खेलने के स्टाइल को देखें, लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज जो आते हैं वे सभी आश्वस्त होते हैं क्योंकि कप्तान को आक्रामक और आक्रमणकारी क्रिकेट खेलना पसंद है। इसलिए, मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।" 

आपको बता दे कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है। वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अफरीदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नेशनल सलेक्शन को टीम का कप्तान नियुक्त करने का अधिकार देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि, "मुझे नहीं पता कि पीसीबी अध्यक्ष के मन में अब क्या है और मैं यह देखने का भी इंतजार कर रहा हूं कि क्या बदलाव किए जाएंगे लेकिन मैंने हमेशा टीम का समर्थन किया है और ऐसा करता रहूंगा। मैं भी इंतजार कर रहा हूं कि ये बदलाव क्या होंगे। एक पॉजिटिव फैसला लेने की आवश्यकता है, और परिवर्तन केवल सतही नहीं होने चाहिए। असली मुद्दा हमारे क्रिकेट के जमीनी स्तर पर है। जमीनी स्तर पर हमारा प्रोडक्ट कमजोर है और अगर हम वहां निवेश करेंगे तो अच्छे खिलाड़ी सामने आएंगे।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज में USA और भारत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी। टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बाबर और पूरी टीम की जमकर आलोचना की गयी गयी। बाबर की तो कप्तानी पर भी सवाल खड़े किये जानें लगे। बाबर कप्तान बने रहते है या नहीं ये आने वाले समय में पता चल जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें