T20 WC 2024: तंजीम ने भारत की हालत की खस्ता, खतरनाक दिख रहे कोहली और सूर्या को एक ही ओवर में किया आउट, देखें Video

Updated: Sat, Jun 22 2024 21:12 IST
T20 WC 2024: तंजीम ने भारत की हालत की खस्ता, खतरनाक दिख रहे कोहली और सूर्या को एक ही ओवर में किया आउ (Image Source: Google)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 47वें मैच में बांग्लादेश के तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने एक ही ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आउट करते हुए भारत की हालत खस्ता कर दी। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का 9वां ओवर करने आये तंजीम ने पहली गेंद विराट को ऑफकटर डाली। कोहली ने इस गेंद पर जल्दी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह मिस कर गए। वहीं मिडिल स्टंप से जा टकराई। कोहली आज अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन वो थोड़ी जल्दबाजी कर गए और इसका खामियाजा उन्हें विकेट खोकर करना पड़ा। तंजीम विराट को आउट करने के बाद काफी अग्रेसिव और उन्हें घूरते हुए नज़र आये। कोहली इस मैच में 28 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इसके बाद तंजीम ने दूसरी गेंद सूर्यकुमार को दूसरी गेंद बाउंसर डाली। सूर्या ने इस गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का मार दिया। तंजीम ने इसके बाद तीसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ डाली। हालांकि इस गेंद को थोड़ा बाउंस मिला। सूर्या इस गेंद को समझ नहीं पाए। वहीं गेंद सूर्या के गलव्स को छूते हुए विकेटकीपर लिटन दास के पास चली गयी। सूर्या इस मैच में 2 गेंद एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। तंजीम ने बांग्लादेश की गाड़ी पटरी पर ला दिया। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह। 

Also Read: Live Score

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हिरदॉय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें