गौतम गंभीर ने लगाई विराट कोहली को फटकार, कहा- ज्यादा गुस्सा दिखाने का मतलब ये नहीं कि खेल के प्रति ज्यादा जुनून है

Updated: Mon, Nov 01 2021 14:51 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 28 वें मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की हार मिली। इसी के साथ भारतीय टीम की आलोचना हर तरफ होने लगी और साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली भी सवालों के घेरे में रहे।

इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम के कप्तान विराट कोहली को जरूरत से ज्यादा जोश और उत्साह दिखाने के लिए फटकार लगाई है। गंभीर ने कहा कि एक कप्तान को हमेशा उग्र नहीं रहना चाहिए और उन्हें कीवी कप्तान केन विलियमसन से कुछ सीखना चाहिए।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा,"न्यूजीलैंड की टीम भी इसी हालात में थी जो अभी भारतीय टीम का है। इसलिए उनके ऊपर भी उतना ही दबाव था। मेरा मतलब है कि ये कप्तान पर भी निर्भर करता है। केन विलियमसन का मतलब शांत रहना है। आपको हमेशा सामने नहीं आना होता है। हमेशा आपको अपने जज्बात जाहिर नहीं करने होते हैं। कभी कभी आपका पॉजिटिव होना और शांत रहकर सोचना भी काम आता है। हमेशा रिएक्ट करने का मतलब ये नहीं है कि आप खेल के प्रति ज्यादा किसी और से ज्यादा जज्बाती हो।"

आगे बात करते हुए गंभीर ने न्यूजीलैंड के कप्तान की तारीफ की और कहा कि सबको केन से कुछ सीखना चाहिए। गंभीर ने कहा कि कीवी कप्तान ने हाल में अपनी टीम के लिए बेहतरीन किया है और आईसीसी के टूर्नामेंट में उन्होंने अच्छा काम किया है। उनके पास क्षमता है कि वो वर्ल्ड कप जीत जाए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य को 14.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें