VIDEO: नेट्स में आया DK का तूफान, शमी ने किया दिनेश कार्तिक को शांत

Updated: Mon, Oct 17 2022 06:38 IST
Dinesh Karthik clean bowled by Mohammad Shami

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर उतरेगी। जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट लगी वो टीम से बाहर हुए और उनकी जगह चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को सिलेक्ट किया है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 विश्व कप के अभ्यास मैच में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार भी नजर आ रहे हैं। मैच से पहले, शमी को भारतीय टीम के साथ गाबा में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया जहां उन्होंने दिनेश कार्तिक को क्लीन बोल्ड कर दिया।

रविवार को शमी को ट्रेनिंग नेट्स में देखा गया जहां वो अभ्यास कर रहे थे। शमी को दिनेश कार्तिक को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। दिनेश कार्तिक स्कूप शॉट खेलते दिख रहे थे तब उन्हें शमी ने बोल्ड किया। वहीं नेट्स में हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को भी कार्तिक को गेंदबाजी करते हुए देखा गया।

शमी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले और उसके बाद नेट्स में दिनेश कार्तिक काफी ज्यादा लय में बैटिंग करते हुए दिख रहे थे। दिनेश कार्तिक को लगभग सभी भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ सटीक बैटिंग करते हुए देखा गया। दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें: 'पर्थ में रहते हो, भारत के लिए कैसे खेलोगे?', 11 साल के बच्चे ने रोहित शर्मा को चौंकाया

बता दें कि मोहम्मद शमी टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी टाइम बाद वापसी कर रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात में 2021 विश्व कप के बाद से शमी ने एक भी मैच नहीं खेला है। फिर भी उन्हें टूर्नामेंट के लिए एक रिजर्व के रूप में नामित किया गया था। दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें