VIDEO: डि कॉक ने मारे 2 चौके, भड़के महेदी हसन ने पहले किया बोल्ड; फिर दी गाली

Updated: Tue, Nov 02 2021 20:09 IST
Mahedi Hasan lost his cool

Bangladesh vs South Africa: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है। मैच के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज महेदी हसन को अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के ऊपर अपना आपा खोते हुए देखा गया। क्विंटन डि कॉक महेदी हसन की जमकर धुनाई कर रहे थे लेकिन आखिरकार गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड करके उनसे बदला ले लिया।

5वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने महेदी हसन को चाबुक शॉट मारा जो उनके दिल में चुभ गया। अपनी धुनाई से महेदी हसन काफी ज्यादा निराथ थे लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने क्विंटन डि कॉक को अपने फिरकी के जाल में फंसा लिया और क्लीन बोल्ड कर दिया।

क्विंटन डि कॉक को बोल्ड करने के बाद महेदी हसन को गुस्से में अपशब्द कहते हुए सुना गया। हालांकि, महेदी हसन के इस सेंड ऑफ का डि कॉक ने कोई जवाब नहीं दिया और वह चुपचाप पवेलियन चल दिए। वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल किया था।   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाबज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक ना सक और उनकी पूरी टीम महज 84 रनों पर सिमट गई। 85 रनों का लक्ष्य को साउथ अफ्रीका टीम ने 13.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। बावुमा ने नाबाद 31 रनों का पारी खेली वहीं रासी वैन डर डुसेन ने 22 और डि कॉक ने 16 रन बनाए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें