T20 World Cup,India vs Zimbabwe: भारत-जिम्बाब्वे का एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 रिकॉर्ड, विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका

Updated: Fri, Nov 04 2022 22:31 IST
T20 World Cup,India vs Zimbabwe: भारत-जिम्बाब्वे का एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 रिकॉर्ड, विराट कोहली के (Image Source: Twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर ही जीत का खाता खोलने वाली रोहित शर्मा की टीम इस मैच में जीत हासिल कर टेबल टॉपर बनकर समीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी।

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

भारत औऱ जिम्बाब्वे के बीच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 5 औऱ जिम्बाब्वे ने 2 में जीत दर्ज की। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें कभी आमनें-सामनें नहीं आई है। दोनों टीमों ने जिम्बाब्वे की सरजमीं से बाहर भी एक-दूसरे के खिलाफ कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मैच छह साल पहले 2016 में खेला गया था।

मौजूदा टीम में अक्षर पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 टी-20 मैच खेले हैं। टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले 12 साल में जिम्बाब्वे के खिलाफ इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेले हैं।

टीम की कमजोरी और ताकत

टीम इंडिया की कमजोरी और ताकत: फिनिशर के रोल के लिए चुने गए दिनेश कार्तिक का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। तीन मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 14 रन ही आए हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी एक मैच के अलावा फ्लॉप रहे हैं। हालांकि केएल राहुल का फॉर्म में आना अच्छी खबर है।

वहीं विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव टीम की जान बने हुए हैं। कोहली तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वहीं तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार एक्स फैक्टर साबित हुए हैं।

जिम्बाब्वे की ताकत औऱ कमजोरी: जिम्बाब्वे की टीम में की सबसे बड़ी ताकत हैं ऑलराउंडर सिकंदर रजा, जिन्होंने 185 रन बनाने के साथ-साथ 9 विकेट भी चटकाए हैं। शॉन विलियम्स ने भी अच्छा ऑलराउंडर खेल दिखाया है। गेंदबाजी में ब्लेसिंग मुजरबानी ने कमाल किया है। उनके खाते में 11 विकेट हैं। इन तीनों के अलावा जिम्बाब्वे को कोई खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है।

बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा 4 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिस गेल ही अब तक ये कारनामा कर पाए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के जड़े हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार अगर 35 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह साल 2022 में अपने 1000 टी-20 इंटरनेशनल पूरे कर लेंगे। एक साल में 1000 टी-20 इंटरनेशनल सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने ही बनाए हैं।

कोहली अगर इस मैच में 68 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनके नाम फिलहाल 113 मैच की 105 पारियों में 3932 रन दर्ज हैं।

Also Read: Today Live Match Scorecard

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें