T20 World Cup 2022: दनुष्का गुनाथिलका पर लगा रेप का आरोप, इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद सिडनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंग्लैंड के हाथों शनिवार (5 नवंबर) को मिली हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम को रविवार को वापस अपने देश रवाना हो गई, लेकिन बांए हाथ के बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) टीम के साथ नहीं गए। खबरों के अनुसार दनुष्का गुनाथिलका को कल सिडनी में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के बार यह कार्रवाई हुई है।
बता दें कि गुणाथिलका टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे। लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पहले राउंड में ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। नामिबिया के खिलाफ हुए पहले मैच में वह टीम का हिस्सा थे। गुनाथिलका की जगह अशीन बंडारा को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने गुनाथिलका को वापस श्रीलंका भेजने की बजाए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रखा हुआ था।
यह पहली बार नहीं है जब गुनाथिलका पर रेप का आरोप लगा है। इससे पहले 2018 में श्रीलंका में नॉर्वे की एक महिला ने उनपर रेप का आरोप लगाया था। लेकिन बाद में पुलिस ने गुनाथिलका की की संलिप्तता को खारिज किया था।
इसके अलावा गुनाथिलका साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर बायो-बबल तोड़ने के चलते बैन भी झेल चुके हैं।
Also Read: Today Live Match Scorecard
2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले गुनाथिलका अब तक 8 टेस्ट, 47 वनडे औऱ 46 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस साल की शुरूआत में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।